समिति ने किया जल सेवा एवं भोजनालय सेवा का 40वें वर्ष का शुभारंभ* - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

समिति ने किया जल सेवा एवं भोजनालय सेवा का 40वें वर्ष का शुभारंभ*

 समिति ने किया जल सेवा एवं भोजनालय सेवा का 40वें वर्ष का शुभारंभ


 गंजबासौदा,

मंगलवार को नागरिक सेवा समिति कार्यालय पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने सेवा के प्रकल्पों रेलवे स्टेशन पर चल रही निःशुल्क जल सेवा एवं निशुल्क भोजनालय सेवा का 40 वें वर्ष का विधि विधान से पूजन अर्चन कर भारत माता एवं समिति के संस्थापक स्वर्गीय श्री विशन जी भाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया



समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह ने बताया 40 वर्ष पहले बुजुर्गों ने सेवा का जो पौधारोपण किया था वह आज वट वृक्ष बनकर नगर के लोगों को ठंडी छांव दे रहा है स्वर्गीय विशन जी भाई स्वर्गीय सीताराम शर्मा गार्ड साहब स्वर्गीय एड. गुलाबचंद जैन स्वर्गीय कृपाराम दीक्षित स्वर्गीय तुलसीराम जी शर्मा स्वर्गीय हरि सिंह अरोरा स्वर्गीय मस्तराम अरोरा स्वर्गीय सरदार जगत सिंह जी छाबड़ा  स्वर्गीय श्री लोकमन जी नेमा स्वर्गीय मोहनलाल  जैन ने जो 40 वर्ष पहले समिति का श्री


गणेश कर सेवा की अलख जगाई थी वह आज भी निरंतर चलायमान है आज भी उम्र दराज और रिटायरमेंट इंजीनियर शिक्षक व्यापारी सदस्य और युवा वर्ग  रेलवे स्टेशन पर जल सेवा में संलग्न है और निरंतर पूरे वर्ष भर अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं  पिछले 40 वर्षों से नागरिक सेवा समिति भोजनालय सेवा में प्रतिदिन लगभग 150 से 200 गरीब असहाय  लोगों को निशुल्क भोजन बांटा जाता है पूर्व रिटायर्ड शिक्षक हरि सिंह ठाकुर आज भी इस उम्र 85 वर्ष  के पड़ाव पर प्रतिदिन रेलवे स्टेशन पर जल सेवा में सक्रिय हैं

इस वर्ष रेलवे स्टेशन पर चल रहे निशुल्क फिल्टर ठंडा जल सेवा के सहयोग दाता स्वर्गीय श्री मति कस्तूर  बेन शाह एवं स्वर्गीय श्री गोविंद जी भाई शाह की पुण्य स्मृति में श्रीमती तारा बेन गोविंद जी शाह परिवार की ओर से आयोजित की गई है

यह जल सेवा आयोजक परिवार की ओर से पूरे साल भर चलती रहेगी

रेल यात्रियों को निशुल्क ठंडा जल बोतलों में भरना ठंडा पानी पिलाना गंजबासौदा की एक अलग ही पहचान है जो दूर-दूर से यात्री गंजबासौदा स्टेशन आने का इंतजार करते हैं कि गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी जरूर मिलेगा


कार्यक्रम में नव वर्ष प्रतिपदा  गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर मिष्ठान वितरित किया गया एवं नववर्ष की बधाइयां दी गई

समिति की सेवाओं में लगातार प्रतिवर्ष 1000 से ऊपर कंबल और अनगिनत साड़ियों का वितरण जरूरतमंदों को सिलाई मशीन बांटना प्रमुख बिंदु है जिन स्कूलों में गरीब बच्चों की पढ़ाई और फीस में जरूरत लगती है उन स्कूलों में समिति की ओर से नगद राशि भी भेंट की जाती है ताकि उन बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान ना आए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES