नपा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया प्याऊ का शुभारंभ
गंजबासौदा
गर्मी के इस मौसम में मुख्य मार्गों पर आने जाने वाले राहगीरों के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा रखवाई गई
प्याऊ का नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने पूजन अर्चन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज यादव, पार्षद राहुल ठाकुर, सरदार अहिरवार, संजय भावसार,जनप्रदाय शाखा के प्रभारी सुनील यादव के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे। नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मुख्य मार्गों पर जगह-जगह प्याऊ रखवाई गई है। जिनमें तैनात कर्मचारियों द्वारा राहगीरों को मटके का ठंडा पानी पिलाया जाएगा। प्याऊ तक पानी पहुंचाने के लिए सुबह शाम टैंकरों की तैनाती भी कर दी गई है। ताकि इस चिलचिलाती गर्मी में नागरिकों को पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था हो सके। उन्होंने स्वयं से पानी पीकर इसका शुभारंभ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें