65वीं राष्ट्रीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से 27 दिसम्बर तक रायसेन में 23 दिसम्बर को स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 22 दिसंबर 2019

65वीं राष्ट्रीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 23 से 27 दिसम्बर तक रायसेन में 23 दिसम्बर को स्कूल शिक्षा मंत्री करेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ

रायसेन | 22-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   


    65वीं राष्ट्रीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता 19 आयु वर्ग बालक/ बालिका का आयोजन जिला मुख्यालय रायसेन में 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 23 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा खेल स्टेडियम रायसेन में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है।  
    इस प्रतियोगिता के संबंध में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रतियोगिता के लायजनिंग ऑफीसर श्री आनंद शर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि इस राष्ट्र स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों आंध्रप्रदेश, सीबीएसई, बेलफेयर आर्गनाईजेशन, छत्तीसगढ़, दादर नगर हवेली, गोवा, गुजरात, जम्मू एण्ड कश्मीर, उड़ीसा, पंजाब तथा तमिलनाडू से लगभग 132 बालक एवं 100 बालिकाएं भाग लेंगी। इस राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में आठ टीमें तथा बालक वर्ग में 11 टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रायसेन में पहली बार राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता की मॉनीटरिंग के लिए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से श्री फारूख सालरू को नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 27 दिसम्बर को आयोजित होगा।
    उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल एवं गरिमामय आयोजन के लिए जिला प्रशासन तथा स्कूल शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयार है और प्रतियोगिता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से जिले के खिलाड़ियों को सीखने के नवीन अवसर प्राप्त होंगे तथा वह प्रोत्साहित भी होंगे। उन्होंने बताया कि बालक वर्ग के खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था प्रेसीडेन्सी महाविद्यालय रायसेन में की गई है तथा बालिका वर्ग की खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था प्रीमेट्रिक कन्या छात्रावास एवं अन्य विद्यालयों में की गई है। प्रेस वार्ता में विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES