आजीविका मिशन ने खोला हेमंत के लिए रोजगार का द्वार "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

आजीविका मिशन ने खोला हेमंत के लिए रोजगार का द्वार "खुशियों की दास्तां"

छतरपुर | 18-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

    

   हेमंत कुशवाहा ग्राम करारागंज विकासखण्ड नौगांव का निवासी है। हेमंत को शुरू से ही तकनीकी कार्य में रूचि रहती थी, परंतु आर्थिक तंगी के चलते गांव के शासकीय स्कूल में 8वीं तक ही शिक्षा प्राप्त कर सका। इसके उपरांत वह रोजगार की तलाश में इधर-उधर फटकता रहा। शैक्षणिक योग्यता कम होने के कारण उसे रोजगार मिलने में मुश्किल हो रही थी। उसी दौरान सौभाग्य से आजीविका मिशन के कर्मचारी हेमंत के गांव में ग्राम युवा पंजी के लिए बेरोजगार युवक-युवतियों का पंजीयन एवं परामर्श का कार्य कर रहे थे। पंजीयन के दौरान हेमंत का भी युवा पंजी में पंजीयन कर उससे उसकी रूचि के बारे में जानकारी प्राप्त कर नौगांव स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (एसबीआई-आरसेटी) के बारे में बताया गया साथ ही हेमंत की तकनीकी क्षेत्र में रूचि देखते हुए फ्रिज एवं एसी सुधारने का प्रशिक्षण लेने की समझाईश दी गई।
   फिर हेमंत ने सितम्बर से अक्टूबर 2018 तक कुल 30 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान हेमंत को रहना, खाना और प्रशिक्षण से संबंधित समस्त टूल्स निःशुल्क संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए, जिसका भुगतान आजीविका मिशन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के उपरांत हेमंत ने बिजावर में एक छोटी सी दुकान खोलकर फ्रिज और एसी सुधारने का कार्य शुरू कर दिया। हेमंत का कहना है कि सीजन में उसकी आय लगभग 30 हजार प्रतिमाह हो जाती है। आज हेमंत अपना जीवन खुशी पूर्वक बिता रहा है एवं अपने माता-पिता और परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर पा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES