भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर सीरीज में की 1-1 से बराबरी

 


विशाखापट्टनम। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक के बाद कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने बुधवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 107 रन से हराकर तीन मैचों की  श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। भारत के 388 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज सलामी बल्लेबाज शाई होप 78 निकोलस पूरन 75 के बीच चौथे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 46.3 ओवर में 280 रन ही बना सका। भारत की ओर से कुलदीप( 52 रन पर तीन विकेट )और मोहम्मद  शमी 39 रन पर तीन विकेट) ने  तीन-तीन जबकि रविंद्र जडेजा ने 74 रन पर दो विकेट चटकाए। 
भारत ने रोहित की 138 गेंद में 17 चौके 5 छक्कों से 159 रन की पारी और राहुल 102 के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 387 रन बनाए।श्रेयस अय्यर ( 32 गेंद में 53 रन 3 चौके  4 छक्के और ऋषभ पंत 16 गेंद में 39 रन 3चौके 4 छक्के ने चौथे विकेट के लिए सिर्फ 4 ओवर में 73 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 350 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई रोहित और राहुल की साझेदारी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से पहले विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है वेस्टइंडीज को होप और लुईस ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 61 रन जोड़कर सतर्क दिलाई  ठाकुर ने लुईस को डीप स्क्वायर पर अय्यर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। पहले वनडे में शतक जड़ने वाले सिमरन हेटमायर 04  इसके बाद अय्यर कके शानदार क्षेत्ररक्षण का शिकार बनकर रन आउट हुए।रोहित शर्मा को उनके शानदार शतक 159 रन की पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES