सांची दूध में तय सीमा से भी दो गुना मिला यूरिया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

सांची दूध में तय सीमा से भी दो गुना मिला यूरिया

भोपाल। Sanchi Milk सांची दूध के नाम हम और हमारे बच्चे धीमा जहर पी रहे हैं। दूध में यूरिया (Urea in Milk) की मिलावट की जा रही है। यह खुलासा खाद्य एवं औषधि प्रशासन की बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में हुआ। जांच में यूरिया की मात्रा तय सीमा (700 पीपीएम-पार्ट पर मिलियन) से दोगुने से भी ज्यादा मिली है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सांची दूध के टैंकर, कंटेनर में रखे दूध व बोरी में रखी यूरिया के सैंपल लिए थे। जांच में तीनों असुरक्षित (मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक) पाए गए हैं। हालांकि, फैट की मात्रा मानक के अनुसार मिली है। गड़बड़ी करने के आरोप में कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने टैंकर संचालक योगेन्द्र देव पाण्डे व ड्राइवर फरहान पर रासुका लगाया है।


शनिवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने औबेदुल्लांगज के पास सांची दूध एक टैंकर को रात 7 बजे के करीब पकड़ा था। भोपाल की तरफ आ रहा यह टैंकर एक खेत के पास खड़ा था। इससे दूध निकालकर जमीन पर रखे कंटेनरों में भरा जा रहा था। पुलिस ने 40 कंटेनर व टैंकर जब्त किया था। मौके से एक बोरी में यूरिया मिला था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने यूरिया के अलावा कंटेनर व टैंकर में भरे दूध के सैंपल लिए थे। जांच रिपोर्ट में तीनों सैंपलों में यूरिया की पुष्टि हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES