इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 21 एवं 22 दिसम्बर को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

इन क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा 21 एवं 22 दिसम्बर को

शिवपुरी | 20-दिसम्बर-2019
 



 

     33/11 के.व्ही. मनियर एवं नीलघर चौराहा फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर का कार्य किए जाने हेतु क्रमशः 21 एवं 22 दिसम्बर 2019 को प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
   उक्त 33/11 के.व्ही. मनियर फीडर के बंद रहने से 21 दिसम्बर को लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधवनगर, शारदा कॉलोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी तथा 22 दिसम्बर को नीलघर चौराहा फीडर के बंद रहने से गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चौराहा, दीनदयालपुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर, तारकेश्वरी कॉलोनी, बड़ा बाजार, मानक चौक, बजरिया मोहल्ला, कटरा मोहल्ला क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES