जनसुनवाई कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

जनसुनवाई कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश

रायसेन | 24-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले भर से आए लोगों की समस्याओं, शिकायतों को सुना और संबंधित जिला अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारियों को जनसुनवाई तथा सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों का प्राथमिकता के साथ संतोषजनक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
    जनसुनवाई में आए ग्राम बारला निवासी श्री गजराज सिंह ने कलेक्टर श्री भार्गव को खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए आवेदन देते हुए बताया कि वह गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करता है। गजराज सिंह ने बताया कि गरीबी रेखा का परमिट नहीं होने के कारण उसे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कलेक्टर श्री भार्गव जिला खाद्य अधिकारी को इस प्रकरण में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।  
    ग्राम सिरसोदा निवासी श्री घसीटा अहिरवार ने कलेक्टर श्री भार्गव को आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन देते हुए बताया कि वह एक माह पहले ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ था। ईलाज के दौरान डॉ अहिरवार द्वारा मुझे दो इंजेक्शन लगाए गए थे, जिस कारण मेरे शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद डॉ अहिरवार द्वारा मुझे भोपाल में भर्ती होने के लिए लिख दिया। भोपाल में ईलाज कराने के बाद भी मुझे कोई आराम नहीं मिला है। कलेक्टर श्री भार्गव ने एसडीएम रायसेन को इस प्रकरण में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
    रायसेन के वार्ड क्रमांक-07 ठाकुर मोहल्ला निवासी दिव्यांग श्री तेजराम कुम्हार ने कलेक्टर श्री भार्गव को आवेदन देते हुए बताया कि वह दिव्यांग हैं और किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। तेजराम ने बताया कि वह और उसका परिवार झोपड़ी में निवास करता है तथा उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन भी किया था। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम आने के 06 महीने बाद भी उसे अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि उसके आसपास के लोगों के आवास योजना के तहत कुटीर बन गए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव ने पीओ डूडा श्री पीके चावला को इस प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। इस जनसुनवाई में 79 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के निराकरण के लिए आवेदन दिए। जो कि पेंशन, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, बीमारी में सहायता, आर्थिक सहायता, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बीपीएल राशन कार्ड, विद्युत बिल आदि से संबंधित थे। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री एलके खरे तथा श्री संजय उपाध्याय सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES