जिपं सीईओ ने जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 दिसंबर 2019

जिपं सीईओ ने जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया

बैतूल | 15-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


    जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने रविवार 15 दिसंबर को जनपद पंचायत आमला की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री त्यागी ने प्रधानमंत्री आवास के निर्माण की गति में तेजी लाए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने के साथ-साथ ग्राम पंचायत कार्यालय और प्रांगण को साफ-सुथरा रखने के निर्देश भी संबंधित सचिव को प्रदान किए गए।
    इस दौरान साथ में सहायक यंत्री श्री नितीश पानकर संबंधित उपयंत्री एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आवास मौके पर उपस्थित रहे। सीईओ श्री त्यागी द्वारा संबंधित सचिव तथा जीआरएस को आवश्यक निर्देश भी मौके पर प्रदान किए गए।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES