सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में 30 हजार की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 दिसंबर 2019

सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में 30 हजार की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

बालाघाट | 15-दिसम्बर-2019
 



 

    जिला कलेक्‍टर श्री दीपक आर्य द्वारा सड़क दुर्घटना के दो प्रकरणों में 30 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है । प्राप्‍त जानकारी के अनुसार स्‍व. महेश पिता ज्ञानचंद जाति गोवारा निवासी हिर्री तहसील किरनापुर जिला बालाघाट की 04 मार्च 2017 को सड़क दुर्घटना में ज्ञात वाहन स्‍कूटर क्र.एमपी 50 एमजे 1431 ग्राम हिर्री में पोल से टकराने  के कारण, मृत्‍यु होने के फलस्‍वरूप, मृतक के पिता आवेदनकर्ता ज्ञानचंद पिता स्‍व.गोविंदा जाति गोवारा निवासी हिर्री तहसील किरनापुर जिला बालाघाट को 15 हजार रूपये और स्‍व. चन्‍द्रभान जाति राजपूत निवासी रजेगांव तहसील किरनापुर जिला बालाघाट की सड़क दुर्घटना में 21 अप्रैल 2019 को ज्ञात मोटर सायकल क्र. सीजी 04 सीए 3914 की ग्राम देवगांव में टक्‍कर मारने के कारण मृत्‍यु होने के फलस्‍वरूप मृतक की पत्‍नी आवेदिका पुष्‍पा राणा पति चन्‍द्रभान राणा जाति राजपूत निवासी रजेगांव, तहसील किरनापुर जिला बालाघाट को 15 हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता राशि सड़क दुर्घटना के तहत स्‍वीकृत किया गया है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES