मझोखर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जन सहयोग से बना दी सड़क (खुशियो की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

मझोखर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जन सहयोग से बना दी सड़क (खुशियो की दास्तां)

उमरिया | 18-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
 

   ग्रामीणों नें अपने उपयोग में आने वाली सडक का जन सहयोग से निर्माण कर समाज के समक्ष नजीर प्रस्तुत की है। अब ग्रामीणों को न तो वर्षाकाल में कीचड का सामना करना पडेगा और न ही बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होगी।
   जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मझोखर में जन सहयोग से गांव वालों ने सड़क बना कर मिशाल पेश की है।  ग्रामीणों ने बताया कि  गांव का पहुंच मार्ग लगभग 600 मीटर वर्षों से पंचायत द्वारा नही बनवाया गया था। इसी मार्ग से रोजाना ग्रामीणों का आना जाना होता है सड़क न बनने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर बरसात में तो इस सड़क से निकलना ही मुश्किल हो जाता था।
     ग्रामीणों ने इस  रास्ता को बनाने हेतु कई बार ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव से आवेदन किया गया  लेकिन सड़क नही बनने पर गांव के लोगों ने खुद सड़क बनाने का इरादा बनाया।  खुद के व्यय एवं श्रम से 600 मीटर की सड़क बना डाली। सडक निर्माण में लगभग 120 ट्राली मुरुम एवं बोल्डर का इस्तेमाल किया गया। रोड़ के निर्माण  में मुख्य रूप से शिवनाथ द्विवेदी रणविजय द्विवेदी, कृपासंकर, इंद्रभान द्विवेदी, रामसुजान पटेल पूर्व सरपंच, नीरज पटेल, झल्लू, हरीश पटेल, राजकुमार, रामनरेश, राममिलन, रामपाल, शिवपाल, रामप्रताप, देवशरण, समना, रजनीश, रामबदन, रामसरोवर, राजेश, अखिलेश, लाला, जितेश, भगवानदास, भूरा कोल, रामदास लोनी, कंछेलाल लोनी, रामाश्रय, रामसुजान, अर्जुन, एवं समस्त ग्रामीणजन, ग्राम मझोखर, टेक्ट्रर सहयोगी, रामभुवन पटेल, शोभाराम पटेल, रामदुलारे पटेल, रामनरेश पटेल रजनीश पटेल मांदे लोनी का मुख्य सहयोग रहा। समाज द्वारा अपनी आवश्यकताओं एवं परेशानियों के समाधान के लिए खुद पहल करने की सर्वत्र सराहना की जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES