मप्र शासन ने वर्ष 2020 के लिए अवकाश किए घोषित 19 त्यौहारों के अवकाश सहित 61 ऐच्छिक अवकाश है शामिल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

मप्र शासन ने वर्ष 2020 के लिए अवकाश किए घोषित 19 त्यौहारों के अवकाश सहित 61 ऐच्छिक अवकाश है शामिल

खरगौन | 16-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
    मप्र शासन ने गत 26 नवंबर को वर्ष 2020 के लिए अवकाश घोषित कर दिए है। इनमें 19 त्यौहारों के अवकाश सहित 61 ऐच्छिक अवकाशों भी घोषित किए है। मप्र शासन द्वारा जारी रात्रपत्र के अनुसार इन अवकाशों में महाशिवरात्रि, होली, गुड़ी पडवा, रामनवमी, महावीर जयंति, गुड फ्रायडे, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंति, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल- फितर, ईदुज्जजुहा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंति, मिलाद-उन-नबी, महर्षि वाल्मिकी जयंति, दीपावली, गुरूनानक जयंति व क्रिसमस त्यौहार की छुट्टी सम्मिलित है। वही गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंति, परशुराम जयंति, आदिवासी दिवस, मोहर्रम एवं दशहरा रविवार होने से अलग से छुट्टी नहीं घोषित की है। जबकि ऐच्छिक अवकाशों में नववर्ष दिवस, मकर संक्रांति, नर्मदा जयंति, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंति, शंकराचार्य जयंति, कबीर जयंति, नागपंचमी, ईद-उल-अदहा, गदीर-ए-खुम, गणेश चतुर्थी, नवाखाई, प्राणनाथ जयंति, भाईदूज, छट पूजा पर्व, डॉ. सैयदना साहब जन्म दिवस सहित अन्य शामिल है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES