सीधी निवासी कु. अंकिता सोनी का चयन म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित म.प्र.सहायक प्राध्यापक चयन परीक्षा 2017(अंग्रेजी विषय) में हुआ है, चयनित होने उपरांत लंबे अंतराल के बाद जारी पदस्थापना सूची में उनकी पदस्थापना महाराजा छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में की गई है। ग्राम अमहा जिला सीधी निवासी अंकिता के चयन में
पिता-कैलाश प्रसाद सोनी बड़े पापा- रामचंद्र सोनी विरागी माता-सत्या सोनी भाभी लक्ष्मी सोनी,प्रीति वर्मा, अंकिता वर्मा बहन सुनीता वर्मा(पूर्व मंडी अध्यक्ष),वंदना सोनी(न्यायिक मजिस्ट्रेट जबलपुर), संगीता,सविता, रमा,मनीषा भाई-अरुण कुमार सोनी(निरीक्षक पुलिस),आशीष सोनी (सीनियर सॉफ्टवेयर मैनेजर बहुराष्ट्रीय कंपनी क्वालकॉम QUALCOMM ), अमित सोनी,उम…नी,उमेश सोनी श्री पी एस द्विवेदी प्राध्यापक IIT तिरुपति,श्री वाई के गुरु विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग हरि सिंह गौर केन्द्रीय वि वि सागर, श्री संदीप पांडेय रीवा, प्राध्यापक श्री राजकुमार सोनी, प्रोफेसर श्री आर पी जोशी कृषि महाविद्यालय रीवा,प्रोफेसर श्री श्रीकांत मिश्रा APSU वेदान्त दर्शन विभाग,अधिवक्ता श्री विनोद वर्मा , अधिवक्ता सर्वजीत सिंह,मनोरथ अग्निहोत्री प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज सीधी, राकेश रतन सिंह सीधी,श्रीधर पांडेय, आदि ने हर्ष ब्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें