स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान दे रही चलित लैब ’’वर्ल्ड ऑन व्हील’’ (खुशियों की दास्तान) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

स्कूली बच्चों को कम्प्यूटर ज्ञान दे रही चलित लैब ’’वर्ल्ड ऑन व्हील’’ (खुशियों की दास्तान)

कटनी | 20-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

   

   कटनी जिले में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को एसीसी ट्रस्ट के सीएसआर मद से कम्प्यूटर की शिक्षा प्रदान करने का नवाचार प्रारंभ किया गया है। विजयराघवगढ़ तहसील के कैमोर क्षेत्र के 16 गांवों में मिडिल और हाई स्कूलों को वर्ल्ड ऑन व्हील के माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा देने के लिये गोद लिया गया है।
   कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने जनपद पंचायत मुख्यालय पर ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम के विकासखण्डस्तरीय शिविर में इस सुसज्जित लैब को भेजने की व्यवस्था की है। ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम के प्रथम चरण के दौरान सभी 6 विकासखण्डों में आयाजित शिविर में पूरे दिन इस कम्प्यूटर लैब को ले जाकर जनपद क्षेत्र के 2 विद्यालयों के छात्रों को कम्प्यूटर ज्ञान, ऑपरेटिंग सिस्टम की शिक्षा के साथ ही स्वच्छता का सन्देश भी दिया जा रहा है। चलित कम्प्यूटर लैब ''वर्ल्ड ऑन व्हील'' में एसी बस के अन्दर 20 कम्प्यूटर सैट और 20 सीट के अलावा एलईडी स्क्रन से सुसज्जित किया गया है। इस लर्निंग बस में एक साथ 20 बच्चों को कम्प्यूटर चलाने और सीखने का हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण दिया जा सकता है।
   वर्ल्ड ऑन व्हील के साथ चलने वाली प्रशिक्षक प्रियंका अवस्थी ने बताया कि सत्र में 20 बच्चों को 2 घंटे का कम्प्यूटर संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चे उत्सुकता और जिज्ञासा के साथ कम्प्यूटर सीट पर बैठकर स्वयं ऑपरेट करते हैं और कम्प्यूटर के आधारभूत ज्ञान से आत्मसात होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से आये छात्र अंकित, सुभाष और स्नेहा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में कम्प्यूटर की पर्याप्त उपलब्धता और प्रशिक्षक नहीं होने से कम्प्यूटर का ज्ञान इतना नहीं हो पाता। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों कम्प्यूटर लैब पहुंचने से डिजिटल ज्ञान अर्जन में काफी सहूलियत होती है। विकासखण्ड ढीमरखेड़ा के उमरियापान और बड़वारा विकासखण्ड के ''आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम शिविर में पहुंचे ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने भी इस कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया और जिले में प्रारंभ किये गये नवाचार की प्रशंसा भी की है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES