स्व. श्री अब्दुल जब्बार को इन्दिरा गाँधी समाज सेवा पुरस्का - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

स्व. श्री अब्दुल जब्बार को इन्दिरा गाँधी समाज सेवा पुरस्का

आगर-मालवा | 17-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

    राज्य शासन द्वारा स्थापित इन्दिरा गाँधी समाज सेवा पुरस्कार वर्ष 2019-20 स्वर्गीय श्री अब्दुल जब्बार, भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के अन्तर्गत प्रशस्ति-पत्र एवं दस लाख रूपये की राशि सम्मानस्वरूप प्रदान की जाती है। ज्ञातव्य है कि श्री जब्बार 33 वर्षों तक गैस पीड़ित व्यक्तियों के हक के लिए सघंर्षरत रहे।
    स्वर्गीय श्री अब्दुल जब्बार को यह पुरस्कार 17 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के मुख्य आतिथ्य, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता और विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति की उपस्थिति में मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।
    उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा राज्य स्तरीय इन्दिरा गाँधी समाज सेवा पुरस्कार प्रदेश में निवास कर रहे दिव्यांग, वृद्ध, दुर्बल एवं निराश्रित व्यक्तियों, पीड़ित एवं शोषित महिलाओं और बच्चों के कल्याण एवं विकास तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और नशाबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को उनकी वैयक्तिक सेवा और योगदान को प्रोत्साहित करने तथा मान्यता देने के उददे्श्य से प्रदान किया जाता है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES