वेटलैण्ड संरक्षण एवं प्रबंधन कार्यशाला 17-18 दिसम्बर को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

वेटलैण्ड संरक्षण एवं प्रबंधन कार्यशाला 17-18 दिसम्बर को

आगर-मालवा | 17-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

    राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण और एप्को द्वारा 17-18 दिसम्बर को पर्यावरण परिसर में "वेटलैण्ड संरक्षण एवं प्रबंधन" कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्रमुख सचिव, पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव कार्यशाला का शुभारंभ करेंगे।
कार्यशाला में वेटलैण्ड (संरक्षण एवं प्रबंधन) नियम-2017 के परिपालन में वेटलैण्ड अधिसूचित करने के लिये संक्षिप्त प्रतिवेदन, हेल्थ कार्ड और वेटलैण्ड मित्र तैयार किये जाएंगे। इसके लिये प्रदेश के सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये आमंत्रित किया गया है।
    कार्यशाला में पहले दिन 17 दिसम्बर को उद्घाटन सत्र में सुबह 11 बजे एप्को के कार्यकारी निदेशक एवं सदस्य सचिव एमपी एसडब्ल्यूए श्री जितेन्द्र सिंह राजे स्वागत भाषण देंगे। डायरेक्टर वेटलैण्ड इंटरनेशनल साउथ एशिया डॉ. रितेश कुमार और प्रमुख सचिव, पर्यावरण सत्र को संबोधित करेंगे। कार्यशाला के प्रथम एवं द्वितीय सत्र में प्रभारी अधिकारी राज्य वेटलैण्ड प्राधिकरण डॉ. विनीता विपट तथा डॉ. रितेश कुमार का उदबोधन होगा। इसके बाद प्रतिभागी वेटलैण्ड्स पर केन्द्रित संक्षिप्त दस्तावेज तैयार करेंगे।
    कार्यशाला के दूसरे दिन तृतीय सत्र में प्रतिभागी संक्षिप्त दस्तावेज तथा वेटलैण्ड्स के स्वास्थ्य कार्ड तैयार करेंगे और अनुभवों को आपस में साझा करेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES