ग्राम अभ्युदय दल द्वारा जनसुनवाई के साथ किया जा रहा है मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

ग्राम अभ्युदय दल द्वारा जनसुनवाई के साथ किया जा रहा है मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण

 | 21-जनवरी-2020
0
 




 

 

 




    जिले में आम आदमी की समस्याओं के उनके ही गांव में निराकरण करने के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा नवाचार करते हुए अभ्युदय योजना लागू की गयी। इस योजना के तहत जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक दलों का गठन किया गया। यह दल प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई करने के साथ-साथ आम जनता की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करते हैं।
    जिलेभर में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर मंगलवार को ग्राम अभ्युदय दल प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई के लिए बैठक आयोजित करते हैं। इस बैठक मंे आम आदमियों के आवेदनों पर सुनवाई करने के साथ-साथ विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देते हैं। यदि कोई हितग्राही किसी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो दल द्वारा हितग्राही को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ आवेदन आदि तैयार कर स्वीकृति के लिए वरिष्ठ कार्यालय को भेजते हैं। अभ्युदय दल द्वारा ग्राम पंचायत में जनसुनवाई करने के उपरांत विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हैं। इसके उपरांत अभ्युदय दल के सदस्य अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण कर लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देने के साथ बच्चों को कुपोषण से बचाने एवं सही ढंग से लालन पालन करने की सलाह देते हैं।


(0 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES