राष्ट्रीय टीकाकरण पर जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2020

राष्ट्रीय टीकाकरण पर जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

रीवा | 20-जनवरी-2020
 



 

    क्षेत्रीय लोक संपर्क व्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीवा कार्यालय द्वारा विकासखण्ड अमरपाटन के ग्राम मुकुंदपुर जिला सतना में विगत दिवस राष्ट्रीय टीकाकरण पर विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    कार्यक्रम में प्रभारी मुकेश कुमार मंडल ने उपस्थित ग्रामीणों को विभागीय गतिविधि के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाने से बच्चों के शरीर कि प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है एवं सही समय पर टीकाकरण कराने से बहुत सी बीमारियों जैसे कि खसरा, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनेस, टी.बी. आदि भयानक बीमारियों से बचाव प्रदान करती है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती माया निगम ने राष्ट्रीय टीकाकरण पर ग्रामीण जनों के बीच पोलियो वेक्सीन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की एवं एएनएम श्रीमती उर्मिला विश्वकर्मा की उपस्थिति में लगभग 200 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी। किशोरियों द्वारा टीकाकरण से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES