गंजबासौदा
नगर में चारों तरफ कालोनियों का निर्माण चालू है नगर से सटे ग्रामों की खेती वाली जमीन पर जमकर कालोनी काटी जा रही है 2 हजार से लेकर 5 हजार रूपये फुट तक के हाई प्रोफाइल रेट है न शासन की अनुमति न डायवर्सन ..कहीं कहीं तो शासकीय भूमी तक को प्लाट बनाकर बेचा जा रहा है पूर्व में भी नगर के नदी नालों पर जमकर दुकान मकान बनाये गये नगरपालिका से अनुमति निरस्त होने पर भी अधिकारी कुछ नही कर पाये जिसको जहां जगह मिल रही है वहीं पैर पसार बैठ गया यही हाल नवीन बस स्टेंड का है 40 फिट के प्लाटों पर 100 फिट निर्माण हो चुका है नगर मे 4 से 5 मंजिल दुकाने मकान बिना परमीशन बन रहे है बस स्टेंड पर अबैध अतिक्रमण सर से ऊपर तक पहुंच गया है लोग अतिक्रमण कर किराए पर दुकान चला रहे है आखिर किसकी शह पर
अवैध कालोनियों की जांच को वर्षों से फाइलें पड़ी है तहसील कार्यालय में कार्रवाई के इंतजार में*
जमीनो के करोड़ों खेल मे कांलोनाईजर हो गये पास अधिकारी हो गये फेल
कृषि भूमि पर प्लाट बेच रहे कॉलोनाइजर
खेत खलिहान में संचालित हो रहे अवैध कालोनियां
राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से नगर में अवैध तरीके से संचालित हो रही है कालोनियां
सड़क बिजली पानी की मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं कॉलोनी बासी
बासोदा नगर में 15 के लगभग अवैध कालोनियां*
कार्रवाई के नाम पर कॉलोनाइजरो को नोटिस देकर भूल जाता है प्रशासन
नगर के लोगों ने लगाया मिलीभगत का आरोप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें