सरकार ने हमाई सुनली हमारा एक लाख रूपये का ऋण होगा माफ (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जनवरी 2020

सरकार ने हमाई सुनली हमारा एक लाख रूपये का ऋण होगा माफ (खुशियों की दास्तां)

मुरैना | 


 

 

 

   
 

   मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का गुलाबी फार्म जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किशन लाल को भरने का मौका मिला। तब किशन कहने लगा कि शासन ने हमाई सुनली और हम मजदूरी से वापस लौटने के बाद भी हमें मौका यह मिला। जिसमें हमाये एक लाख रूपये और ब्याज शासन ने माफ किये है।
    मुरैना विकासखण्ड के ग्राम नायकपुरा निवासी किशन लाल पुत्र रामसिंह ने जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को प्रस्तुत किया और कहा कि हमाये आसपास के सभी किसानों के मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत सभी के ऋण माफ हो गये, हमाओ कैसे छूट गयो, तब कलेक्टर ने कहा कि फार्म भरते समय समाचार पत्रों में प्रचार-प्रसार किया गया था, उस समय आप कहां थे, तब किशन लाल तपाक से जबाव दिया कि मैं बच्चों को लेकर मजदूरी करने के लिये अपने गांव से बाहर गया हुआ था। अब तौ हमाओ ऋण माफ करायेदेओ। कलेक्टर ने मौके पर जनपद सीईओ तो निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान ही गुलाबी फार्म भरवाया जाये और संबंधित को योजना से लाभान्वित किया जाये। जनपद सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान ही कार्यालय से आवेदन मंगाया और किशन लाल राठौर का आवेदन भरा, तब किशन लाल राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार हम गरीबों की भी सुन रही है, अब हमाओ उद्दार है जागो।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES