बजरंग नगर निवासी रामलता को खाद्यान्न की पर्ची भी मिलेगी और एक साथ दो माह का खाद्यान्न भी मिलेगा (खुशियों की दास्तां) जनसुनवाई में कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने दिये खाद्य अधिकारी को निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जनवरी 2020

बजरंग नगर निवासी रामलता को खाद्यान्न की पर्ची भी मिलेगी और एक साथ दो माह का खाद्यान्न भी मिलेगा (खुशियों की दास्तां) जनसुनवाई में कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने दिये खाद्य अधिकारी को निर्देश




 



मुरैना | 


 

 

 

   


    बजरंग नगर महाराजपुर रोड निवासी गरीब श्रीमती रामलता पत्नी मटरू को अब उसे राशन की पर्ची भी मिलेगी, साथ ही खाद्य अधिकारी उसे दो माह का एडवांस खाद्यान्न भी उपलब्ध करायेंगे। यह निर्देश चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री तोमर को दिये।  
     जनसुनवाई में बजरंग नगर महाराजपुर रोड निवासी श्रीमती रामलता पत्नी मटरू अपनी 4 वर्षीय मंदबुद्धि बालिका रजनी को लेकर कमिश्नर श्रीमती रेनू के समक्ष उपस्थित हुई उसने कमिश्नर से फरीयाद की कि उसे उसका उचित मूल्य दुकानदार खाद्यान्न नहीं दे रहा है। वह खाद्यन्न की पर्ची की मांग कर रहा है इस पर कमिश्नर ने सीधे मोबाइल जिला खाद्यान्न आपूर्ति अधिकारी श्री तोमर को लगाकर सीधे कहा कि इस गरीब रामलता को आज ही खाद्यान्न की पर्ची मिल जाये और स्टाफ को भेजकर दुकानदार से दो माह का खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया जाये। कमिश्नर ने कहा कि श्रीमती रामलता का पति रिक्शा चालक है और उसकी पुत्री मंदबुद्धि है ऐसे गरीबों का सहयोग करना हमारा कर्तव्य है एवं दायित्व भी है। तत्काल आज ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मौके पर कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने श्रीमती रामलता की मंदबुद्धि पुत्री रजनी को स्नेह और दुलार किया और उसे बिस्कुट का पैकिट दिया। श्रीमती रामलता के आवेदन पर हुई त्वरित कार्यवाही पर वह बहुत खुश हुई और अपने घर चली गई।   
     जनसुनवाई के दौरान बानमौर निवासी सुशीला सोनी ने अपने मकान पर विजय सिंह पुत्र फैली राम जाटव सहित उनके परिवार के लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस पर कमिश्नर ने सुशीला को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे शिकायत को पुलिस अधीक्षक को भिजवा रही हैं जरूर कार्यवाही करायेंगे।
     जनसुनवाई के दौरान कमिश्नर ने गैपरा परगना जौरा निवासी सुघर सिंह पुत्र मंगलिया शाक्य के आवेदन पत्र पर धारा 32 भू राजस्व संहिता 1954 का अमल संबंधी आवेदन उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर को लिखा। जनसुनवाई के दौरान केशव कॉलोनी के श्री यादवेन्द्र शर्मा बरेथा निवासी महेश चंद्र जाटव को कोटवार की नियुक्ति, मानसिंह की रेल्वे लाइन के लिये अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
     जनसुनवाई में अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES