सीएम हेल्पलाइन आवेदनों की समीक्षा आवेदकों से कलेक्टर ने संवाद किया, मौके पर राशि दिलवाई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जनवरी 2020

सीएम हेल्पलाइन आवेदनों की समीक्षा आवेदकों से कलेक्टर ने संवाद किया, मौके पर राशि दिलवाई

विदिशा | 


 

 

 


   


    सीएम हेल्पलाइन के तहत लंबित आवेदनों में से चिन्हित किए गए दस आवेदकों को आज टीएल बैठक में आमंत्रित किया गया था। इन आवेदकों से कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने वन टू वन सम्पर्क कर आवेदकों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए और उनके आवेदनो पर समय सीमा में कार्यवाही नही करने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है जबकि समय सीमा में निराकरण नही करने के कारण संबंधित आवेदकों को अनुग्रह सहायता राशि मौके पर दिलवाई है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने ऐसे आवेदकगण जो कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित नही हो सकें उन सभी आवेदकों के घर पहुंचकर भुगतान में विलम्बता अवधि की भुगतान राशि संबंधित अधिकारी, कर्मचारी से वसूल कर सीधे आवेदक के घर जाकर देने तथा साक्ष्य में फोटोग्राफ लेने के निर्देश दिए है। उनके द्वारा टीएल बैठक के बीच में ही संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी को आवेदक के घर भिजवाया गया है। वही उपरोक्त प्रक्रिया के सम्पादन होने तक संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को मानिटरिंग करने की जबावदेंही सौंपी है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कठोर हिदायत देते हुए कहा है कि की गई कार्यवाही से आज ही सीधे सम्पर्क कर अवगत कराएं। उन्होंने प्रक्रिया में विलम्बता बरतने वाले अधीनस्थ स्टाप की रिपोर्ट निलंबन कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है।
    ज्ञातव्य हो कि जिले में सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनो में से दस आवेदनों का चयन विभिन्न मापदण्डो के अनुपालन तहत अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा किया गया था। चयनित आवेदनों की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तीन दिन पूर्व दी गई थी। राज्य शिक्षा केन्द्र से संबंधित दो आवेदनों में डीपीसी के माध्यम से टीएल बैठक के पूर्व ही राशि का भुगतान किया गया है के साक्ष्यों से कलेक्टर को अवगत कराया गया।
    सिरोंज के श्री हरमन शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत एक वर्ष से अधिक हो जाने पर उक्त प्रकरण में विलम्ब राशि दस हजार रूपए की राशि भुगतान कराने हेतु विभाग के उप संचालक श्री एके चौहान एवं संबंधित कृषि विकास एवं विस्तार अधिकारी को टीएल बैठक के बीच में रवाना किया है ज्ञातव्य हो कि विलम्ब भुगतान की राशि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा अपने निजी खाते से आहरण कर दिलाने के निर्देश दिए गए थे के परिपालन में उक्त कार्यवाही की गई है। आवेदक ने 23 फरवरी 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2017-18 में राशि जमा कर एक कि्ंवटल गेंहू लिया गया था। अनुदान द्वारा कृषक के देयक प्राप्त ना होने के कारण अनुदान नही दिया गया जबाव दाखिल किया गया था जबकि आवेदक द्वारा देयक शिकायत दर्ज करने के पूर्व ही जमा की गई है।
    कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदिका श्रीमती लक्ष्मीबाई को मौके पर पांच हजार रूपए अनुग्रह राशि दिलवाई। ज्ञातव्य हो कि विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आवेदिका लक्ष्मीबाई को योजना के तहत चार लाख रूपए की सहायता का प्रकरण पंजीबद्व किया गया और आवेदिका को शीघ्रतिशीघ्र राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए गए है ततसंबंध में आवेदिका का मृतक पुत्र की पत्नि द्वारा भी दावा प्रस्तुत किया जा रहा है ततसंबंध में चार लाख की एफडी तैयार कर मृतक की मां को सौंपने के निर्देश दिए गए है।
    जनपद पंचायत नटेरन में मनरेगा के भुगतान संबंधी प्रकरणों को फोर्सक्लोज किया गया था। उक्त प्रकरणों में से आवेदक प्रेम सिंह मोगिंया को 15 हजार रूपए की मजदूरी का भुगतान विलम्ब से करने पर संबंधित कर्मचारी से मनरेगा विलम्बता भुगतान की कंडिका के तहत छह सौ रूपए की राशि वसूल कर प्रदाय की गई है।
    आवेदिका श्रीमती पुष्पलता पाठक से संवाद के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आज ही भुगतान कराने की कार्यवाही के उपरांत आवेदिका को घर भिजवाने के दिए गए निर्देशो का असर हुआ और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री केसी अहिरवार एवं जिला कोषालय अधिकारी को उक्त प्रकरण का निराकरण आज ही कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसका निराकरण संभव हुआ हुआ है। निराकरण की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लेडी हेल्थ विजिटल पद से सेवानिवृत्त हुई श्रीमती पुष्पलता पाठक के द्वारा बीस अगस्त 2016 को सीएम हेल्पलाइन में आवेदन दर्ज कराया गया था कि उन्हें सेवानिवृत्त के बाद क्लेम नही मिले है। ततसंबंध में पूर्ण जांच पड़ताल जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला पेंशन अधिकारी के द्वारा की गई है और सातवें वेतनमान के आठ माह की एरियर राशि का भुगतान नही होना पाया गया है। उपरोक्त माह की राशि का बिल आज मंगलवार को ही जिला कोषालय में दाखिल कर आवेदिका के बैंक खाते में जमा कराने की कार्यवाही पूर्ण की गई है। डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि आवेदिका पुष्पलता पाठक का आठ माह की एरियर राशि 13 हजार 846 रूपए का भुगतान ऑन लाइन प्रक्रिया के तहत किया गया है।
    आवेदक श्री जगदीश कुशवाह ने कलेक्टर के संज्ञान में लाया कि उचित मूल्य दुकान से केरोसिन दिया जा रहा है किन्तु राशन नही मिल रहा है। बीपीएल धारक होने की जानकारी दी गई और कार्ड सेल्समेन के पास होने से अवगत कराया। उक्त प्रकरण की जांच बासौदा एसडीएम को सौंपी गई है।
    उक्त समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES