विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला मैहर में आज - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 21 जनवरी 2020

विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला मैहर में आज

सतना | 21-जनवरी-2020
 



 

    जिला प्रशासन एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से विकासखण्ड स्तर पर सुरक्षा कर्मी भर्ती हेतु पंजीयन शिविर एवं रोजगार मेले का अयोजन 21 से 29 जनवरी 2020 तक किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी स्किल कॉउसिल इंडिया लिमिटेड (एसएससीआई) कंपनी क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र परसवाडा अनूपपुर म0प्र0 के द्वारा निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड अनुसार सतना जिले के इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार युवकों का शिविर में चयन किया जाएगा। सुरक्षा जवान भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास/फेल, उम्र 20 से 35 वर्ष, उचाई 168 सेंमी., वजन 54 किग्रा., सुरक्षा सुपरवाईजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष, उंचाई 170 सेंमी., वजन 54 किग्रा. तथा सीआईटी में भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, उम्र 20 से 37 वर्ष, उंचाई 156 सेंमी. एवं वजन 54 किग्रा. निर्धारित है।
    विकासखण्ड मैहर में 22 जनवरी, अमरपाटन में 23 जनवरी, रामनगर में 24 जनवरी, रामपुर बघेलान में 25, मझगवां में 27, सोहावल में 28 जनवरी तथा उचेहरा में 29 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित जनपदों के सभागार में भर्ती हेतु रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी श्री कमलेश मिश्रा के मो0नं0 7417498274 अथवा 7983364669 पर संपर्क किया जा सकता है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES