कलेक्टर श्री सिंह ने बाबई में आयोजित जनसुनवाई में किया आमजन की समस्याओं का निराकरण जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री सिंह - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 मार्च 2020

कलेक्टर श्री सिंह ने बाबई में आयोजित जनसुनवाई में किया आमजन की समस्याओं का निराकरण जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री सिंह

होशंगाबाद | 03-मार्च-2020
 



 

    कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने विकासखण्ड बाबई के जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित खण्ड स्तरीय जनसुनवाई में जनसमस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में आए आवेदनों का कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने आमजनों को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का शीघ्र लाभ मिले एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निदान हो, इस हेतु खण्डस्तरीय जनसुनवाई का प्रभावी क्रियान्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आगामी खण्डस्तरीय जनसुनवाईयों में आकास्मिक रूप से शामिल हो जनसुनवाई का निरीक्षण एवं जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदनो के निराकरण की समीक्षा की। उन्होने जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों के निराकरण में न्यून प्रगति होने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की तथा जनसुनवाई में आवेदनो का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश दिए। बाबई में आयोजित जनसुनवाई में रानी कुचबंदिया ने प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत राशि प्रदाय करने के संबंध में आवेदन दिया। नसीराबाद के कृषको ने बाढ़ में हुए फसल क्षति की राहत राशि प्रदाय करने के संबंध में, इसी तरह अन्य आवेदको ने पेंशन का लाभ दिए जाने, गरीबी रेखा एवं राशन कार्ड में नाम जुडवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, जनपद सीईओ सुश्री पूनम दुबे सहित खण्डस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES