पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएगी विशेष हेलीकाप्टर सेवा : प्रमुख सचिव श्री क़िदवई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 मार्च 2020

पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएगी विशेष हेलीकाप्टर सेवा : प्रमुख सचिव श्री क़िदवई

मन्दसौर | 03-मार्च-2020
 



 

     प्रदेश की सुप्रसिद्ध धार्मिक नगरी ओरछा में 6 मार्च से प्रारंभ होने जा रहे तीन दिवसीय "नमस्ते ओरछा" महोत्सव में पर्यटकों को ग्वालियर से ओरछा तथा ओरछा से ग्वालियर आने-जाने के लिये विशेष हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रमुख सचिव पर्यटन श्री फ़ैज़ अहमद क़िदवई ने बताया है कि पर्यटकों का समय बचाने के लिये.पर्यटन विभाग ने प्राईवेट हेलीकॉप्टर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के साथ मिलकर पर्यटकों को यह सेवा प्रदाय करने का निर्णय लिया है।

जॉय राइड से पर्यटक देख सकेंगे सम्पूर्ण ओरछा

    महोत्सव में देशी-विदेशी पर्यटक हेलीकॉप्टर जॉय राइड (Helicopter Joy Ride) का भी मज़ा ले सकेंगे। जॉय-राइड में पर्यटक  आसमान से ऐतिहासिक ओरछा नगरी का विहंगम दृश्य भी देख सकेंगे। जॉय राइड के राउंड की अवधि 5 मिनट की होगी। इसमें एक राउंड में अधिकतम 5 व्यक्ति हेलीकाप्टर जॉय राइड का आनंद प्राप्त कर सकेंगे।

हॉट एयर बैलून से ओरछा की सैर

    प्रमुख सचिव श्री क़िदवई ने बताया कि महोत्सव में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को ओरछा नगरी के प्राकृतिक वातावरण से रूबरू कराने के लिए नेचर वॉक, योग, हेरिटेज-साइकिलिंग, फोटोग्राफी वॉक के साथ ओरछा की ऐतिहासिक और नैसर्गिक खूबसूरती का आसमानी मंज़र दिखाने के लिए हॉट एयर बलून से भी आसमान की सैर कराई जाएगी। महोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर ई-रिक्शा भी संचालित किए जायेंगे। महोत्सव से जुड़ी अधिक जानकारी एवं हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के लिए www.namasteorchha.in से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES