विभागीय आंगनवाडी भवनों मे रंगाई पुताई का कार्य आंगनवाडी कार्यकर्ताएं 15 दिन मे पूरा करें - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 मार्च 2020

विभागीय आंगनवाडी भवनों मे रंगाई पुताई का कार्य आंगनवाडी कार्यकर्ताएं 15 दिन मे पूरा करें

मन्दसौर | 03-मार्च-2020
 



 

     महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में संचालित 699 ऑगनवाडी केन्‍द्रों के भवनो की रंगाई पुताई हेतु प्रति ऑगनवाडी केन्‍द्र रूपये 3 हजार की राशि ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं के खातों में जारी की गई है। आगनवाड़ी कार्यकर्ता उक्‍त राशि से ऑगनवाड़ी केन्‍द्र की आकर्षक एवं बाल अनुकुल रंगाई पुताई करवायेगें तथा गुणवत्‍ता पूर्ण रंगाई पुताई सुनिश्चित करे। कार्य का भौतिक सत्‍यापन करने के लिए कलेक्‍टर द्वारा समिति गठित की गई है, जिसमें ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम के विद्यालय के प्रधान अध्‍यापक एवं ग्राम पंचायत के सचिव तथा सेक्‍टर पर्यवेक्षक होगें। सत्‍यापन के उपरांत पर्यवेक्षक द्वारा देयक प्रमाणित कर परियोजना अधिकारी को प्रस्‍तुत करेगें। ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताए भवनों में रंगाई पुताई का कार्य 15 दिन में सुनिश्चित करे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES