जिले के 406 परीक्षार्थी भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और कोटा में 13 सितंबर को आयोजित नीट की परीक्षा में होंगे शामिल जिले के 406 परीक्षार्थी 326 अभिभावकों के साथ 23 वाहनों से हुये रवाना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 13 सितंबर 2020

जिले के 406 परीक्षार्थी भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और कोटा में 13 सितंबर को आयोजित नीट की परीक्षा में होंगे शामिल जिले के 406 परीक्षार्थी 326 अभिभावकों के साथ 23 वाहनों से हुये रवाना

छिन्दवाड़ा | 


 

    कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले के 406 परीक्षार्थी भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और कोटा में 13 सितंबर को आयोजित नीट की परीक्षा में शामिल होंगे । इस परीक्षा के लिये जिला प्रशासन द्वारा की गई नि:शुल्क वाहन व्यवस्था के अंतर्गत एक टवेरा वाहन से गत दिवस 4 परीक्षार्थियों को 3 अभिभावकों के साथ छिन्दवाड़ा से कोटा तथा आज 402 परीक्षार्थियों को 323 अभिभावकों के साथ छिन्दवाड़ा से भोपाल, जबलपुर और इंदौर, सौंसर से भोपाल, मोहखेड़ से भोपाल, परासिया से भोपाल व जबलपुर, जुन्नारदेव से भोपाल, बिछुआ से जबलपुर और अमरवाड़ा से जबलपुर तक 20 बसों एवं परासिया से ग्वालियर व उज्जैन तक दो कारों से रवाना किया गया । ये परीक्षार्थी परीक्षा देने के बाद इन्हीं बसों से वापस आयेंगे। बसों को रवाना करने के पहले सेनेटाईज किया गया और सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये ।
      जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े ने बताया कि जिले से 13 सितंबर को नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों में से 11 सितंबर को छिन्दवाड़ा से कोटा तक के लिये एक टवेरा वाहन में 4 परीक्षार्थियों को 3 अभिभावकों तथा आज छिन्दवाड़ा से भोपाल तक 3 बसों में 80 परीक्षार्थियों को 62 अभिभावकों, सौंसर से भोपाल तक एक बस में 25 परीक्षार्थियों को 19 अभिभावकों, मोहखेड़ से भोपाल तक एक बस में 21 परीक्षार्थियों को 18 अभिभावकों, परासिया से भोपाल तक 4 बसों में 81 परीक्षार्थियों को 73 अभिभावकों, जुन्नारदेव से भोपाल तक 3 बसों में 42 परीक्षार्थियों को 37 अभिभावकों, छिन्दवाड़ा से जबलपुर तक 3 बसों में 63 परीक्षार्थियों को 49 अभिभावकों, बिछुआ से जबलपुर तक एक बस में 12 परीक्षार्थियों को 11 अभिभावकों, परासिया से जबलपुर तक एक बस में 18 परीक्षार्थियों को 16 अभिभावकों, अमरवाड़ा से जबलपुर तक 2 बसों में 30 परीक्षार्थियों को 19 अभिभावकों और छिन्दवाड़ा से इंदौर तक एक बस में 27 परीक्षार्थियों को 16 अभिभावकों, परासिया से ग्वालियर तक एक कार में एक परीक्षार्थी को एक अभिभावक तथा परासिया से उज्जैन तक एक कार में 2 परीक्षार्थियों को 2 अभिभावकों के साथ रवाना किया गया ।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES