कॉम्पटीशन की तैयारी भी होगी, मिलेगा मुफ्त भोजन (सफलता की कहानी) नगर निगम की अनुकरणीय पहल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

कॉम्पटीशन की तैयारी भी होगी, मिलेगा मुफ्त भोजन (सफलता की कहानी) नगर निगम की अनुकरणीय पहल

 

मुरैना | 26-फरवरी-2021
      प्रदेश के मुरैना जिले में नगर निगम द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को अब कॉम्पटीशन की तैयारी के लिये शिक्षा भी फ्री में मिलेगी और दीनदयाल रसोई में खाना भी मुफ्त में मिलेगा। यह बात कॉम्पटीशन की तैयारी करते हुये अम्बाह निवासी छात्र धर्मेन्द्र कुशवाह, चांदपुरा निवासी छात्र श्याम गुर्जर ने कही।
    छात्र श्याम गुर्जर, धर्मेन्द्र कुशवाह ने बताया कि पिताजी किसानी का कार्य करते है, इसके अलावा परिवार में अन्य कोई आय के श्रोत नहीं है। आर्थिक तंगी के कारण कक्षा 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई करने के बाद आखिर घर बैठना था, क्योंकि माता-पिता पर इतने पैसे नहीं थे कि जिला मुख्यालय पर कॉम्पीटशन की तैयारी के साथ-साथ खाने-पीने का खर्च उठा सके, साथ ही परिवार में घर खर्च भी चला सकें।   
    नगर निगम के अथक प्रयास से इंडियन आर्मी में गणित, रीजनिंग की निःशुल्क तैयारी टीचर श्री जनार्धन सिंह द्वारा कराना प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही मुरैना शहर के अधिकारी भी आकस्मिक रूप से शिक्षा अध्ययन कराने की सहमति दे चुके है। अब उन जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में शिक्षा, खाना मिलेगा। इसमें प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक यह कोचिंग चला करेगी।
    नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता एक लंबे समय से अपने दिमाग में कुछ नया करने की सोच रहे थे कि गरीब बच्चों का किस प्रकार भला किया जाये, किन्तु दानदाताओं से संपर्क के लिये लगातार प्रयासरत थे। शहर के 40 दानदाताओं ने गरीब बच्चों के लिये प्रतिदिन के हिसाब से सहयोग करने की जिज्ञासा दिखाई तो नगर निगम कमिश्नर ने जीवाजी क्लब की बिल्डिंग में कोचिंग भी खोल दी और उन्हें प्रतिदिन एक टाइम का भोजन निःशुल्क खिलाने की बात तय कर दी। आज इस रसोई का प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ही प्रदेश के 100 स्थानों पर दीनदयाल रसोई का ऑनलाइन के माध्यम से शुभारंभ किया।      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES