जिले में 12 दिनों से एक अंक में है कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले का कोरोना रिकवरी रेट 98.84 प्रतिशत हुआ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 जून 2021

जिले में 12 दिनों से एक अंक में है कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले का कोरोना रिकवरी रेट 98.84 प्रतिशत हुआ

 

रीवा |
      रीवा जिले में कोरोना संक्रमण की गति ठहर गयी है। जिले में 15 अप्रैल से लगाये गये जनता कफ्र्यू तथा लाकडाउन के आदेशों के कारण संक्रमण सीमित हो गया है। जिले में पिछले 12 दिनों में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या एक अंक में सीमटकर रह गयी है। जिले का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 98.84 प्रतिशत हो गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि रीवा जिले में 4 जून को कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 थी इसके बाद 5 जून को 8 व्यक्ति, 6 जून को 7 व्यक्ति, 7 जून को 7 व्यक्ति, 8 जून को 9 व्यक्ति  तथा 9 जून को 8 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुये। इसी तरह 10 जून को 4 व्यक्ति, 11 जून को 7 व्यक्ति, 12 जून को 5 व्यक्ति, 13 जून को 3 व्यक्ति, 14 जून को 2 व्यक्ति तथा 15 जून को 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिले में अभी भी 1200 से 1500 कोरोना नमूनों की जांच प्रति की जा रही है।
    मुख्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 15 जून तक जिले में 2 लाख 96 हजार 626 कोरोना सैंपल की जांच की गयी। इसमें कुल 16 हजार 422 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये। इनमें से उपचार के बाद 16 हजार 231 व्यक्ति पूरी तहर से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं। उपचार के दौरान गंभीर रोगों से ग्रस्त 140 व्यक्तियों के प्रांणों की रक्षा नहीं की जा सकी। जिले में 15 जून तक कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या केवल 51 है। इनमें से 28 होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। गंभीर रूप से बीमार 8 व्यक्तियों का वेंटिलेटर में तथा 29 रोगियों का आइसीयू में उपचार किया जा रहा है। कोरोना पर नियंत्रण के कारण अब हॉस्पिटल में 56 वेंटीलेटर तथा 757 आक्सीजनयुक्त एवं अन्य पेड उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमण काल में 417 रोगियों का प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से उपचार किया गया। जिले में 15 जून को 1399 कोरोना नमूनों की जांच करने पर केवल 3 नमूने पॉजिटिव पाये गये। इस दिन पॉजिटिव की रेट 0.21 प्रतिशत रहा। जिले भर में चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के कारण भी कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायता मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES