रीवा | |
जिले भर में चलाये जा रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत 15 जून को वैक्सीन के 824 टीके लगाये गये। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 15 जून को 8 टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण किया गया। इस दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 5 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 10 को दूसरी डोज के टीके लगाये गये। इसी दिन 45 से 59 आयु वर्ग के व्यक्तियों में 81 को प्रथम डोज एवं 56 को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। जिले में 15 जून को 18 से 44 आयु वर्ग के 671 व्यक्तियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज का टीका लगवाया। हर व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिऐ इसकी वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाये। शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में नि:शुल्क टीके लगाये जा रहे हैं। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें