होशंगाबाद | |
जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान सतत जारी हैं। बुधवार 16 जून को 8567 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि प्रतिदिन उच्च जोखिम वाले समूहों का टीकाकरण किया जा रहा है। नागरिक टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। 16 जून को जिले की 49 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 8567 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया। जिनमें होशंगाबाद में 1824, बाबई में 444, व डोलरिया में 1044, इटारसी में 1337, सिवनी मालवा में 1070, पिपरिया में 917 ,सोहागपुर में 760 , केसला में 771 एवं बनखेड़ी में 400 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया गया। |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें