जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टालने का ‘अपरिहार्य’ कारण क्या है ? *कांग्रेस का आरोप: पंचायत अधिनियम का मखौल, भाजपा की हार व सरकार के दबाव ने आयोग ने ऐसा कर अपनी निष्पक्षता पर कलंक लगाया..! - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 31 दिसंबर 2023

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टालने का ‘अपरिहार्य’ कारण क्या है ? *कांग्रेस का आरोप: पंचायत अधिनियम का मखौल, भाजपा की हार व सरकार के दबाव ने आयोग ने ऐसा कर अपनी निष्पक्षता पर कलंक लगाया..!

 राज्य निर्वाचन आयोग बताए, मात्र 20 घंटे पहले नए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव टालने का ‘अपरिहार्य’ कारण क्या है ?


*कांग्रेस का आरोप: पंचायत अधिनियम का मखौल, भाजपा की हार व सरकार के दबाव ने आयोग ने ऐसा कर अपनी निष्पक्षता पर कलंक लगाया..!!*

भोपाल,
मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपने पूर्व घोषित चार जिलों जबलपुर, अशोक नगर, खंडवा और सीहोर के जिला पंचायत अध्यक्षों के आज 30 दिसंबर को होने वाले चुनाव को मतदान के 20 घंटे पूर्व अपरिहार्य कारणों से स्थगित किए जाने के निर्णय को भाजपा की संभावित हार और सरकार के दबाव में लिया गया असंवैधानिक निर्णय बताया है। उन्होंने यहां तक कहा है कि ऐसा कर आयोग ने अपनी निष्पक्षता और संवैधानिक मर्यादाओं पर स्वतरू ही कलंक लगा लिया है। आयोग का यह कृत्य यह पंचायत अधिनियम के मखौल के साथ लोकतंत्र की सरेराह हत्या के समकक्ष है।

     मिश्रा ने आयोग की मंशा पर सवालिया निशान लगाते हुए जानना चाहा है कि यदि उसकी मंशा पारदर्शी है तो उसे इन चुनावों को टालने का वैधानिक और उसकी स्वीकार्यता का कारण स्पष्ट कर ‘अपरिहार्य’ कारणों की परिभाषा को सार्वजनिक करना चाहिए?


    मिश्रा कहा कि अशोक नगर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत में 7-3 का अंतर होने के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित थी,खंडवा में कांग्रेस की निर्विरोध जीत तय थी और जबलपुर,सीहोर में भी भाजपा को पराजय का स्वाद चखना पड़ सकता था, इसी भय से आयोग पर राजनैतिक दबाव बना कर जान बूझकर चुनाव टलवाए गए हैं,जो लोकतंत्र की सरेराह हत्या के समकक्ष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विषयक कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है। पार्टी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने इसे गंभीरता से लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES