बदलाव की ब्यार आने वाली पीढी तक पहुंचे- मंत्री पटेल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 8 जनवरी 2024

बदलाव की ब्यार आने वाली पीढी तक पहुंचे- मंत्री पटेल


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन को देखा-सुना गया

विदिशा, 

     प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल  आज विदिशा जिले की ग्राम पंचायत बरखेडा कछवा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया वहीं विभिन्न राज्यों के लाभांवित हितग्राहियों से संवाद कर उनके जीवन में आए परिवर्तन को जाना है। 


मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी गावं, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के जीवन में बदलाव की ब्यार आने वाली पीढी तक पहुंचे। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदेश को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत सरकार का यह पहला अवसर है कि सरकार गांव-गांव तक सीधे पहुंचकर हितग्राहियों को हितलाभ से लाभांवित कर रही है वहीं पूर्व में लाभांवित हो चुके हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव को वे स्वंय अपनी जुबानी बखान कर अन्य को अभिप्रेरित कर रहे है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि शत प्रतिशत गांव के हितग्राही लाभांवित हो उन्हंे उन तमाम योजनाओं का लाभ मिले जो उनके हितार्थ हेतु केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे इस प्रकार के आयोजन को समीक्षा के रूप में देखे ताकि वंचितों की जानकारी से वे स्वंय अवगत हो और अन्य को अवगत कराते हुए उन तक लाभ पहुंचाने के सफल प्रयास करें ताकि सम्पूर्ण गांव शत प्रतिशत लाभांवित हो सकें। 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गांव के सभी बीपीएल धारको को तमाम योजनाआंे का शत प्रतिशत लाभ दिलाने को रेखांकित करते हुए कहा कि जल मिशन के कार्य का मुख्य उद्धेश्य हर घर नल से जल पहुंचाना है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्रीत्वकाल के दौरान जल मिशन के संबंध में किए गए कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में 74 प्रतिशत परिवारो को कव्हरेज किया गया है जो पूर्व में 14 प्रतिशत था। इसी प्रकार उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बदलाव के नवीन आयामों का क्रियान्वयन करने का पंचायत प्रतिनिधियों से किया है। उन्होंने कहा कि अब हर परिवार के बच्चे स्वतंत्र रहना चाहते है अतः मेरा गांव सुन्दर स्वच्छ आपसी सहयोग और समन्वय से संभव है। स्वच्छता और भाईचारे की इस भावना से हर गांव ओतप्रोत है। बस इसे हम सबको पुनः जागृत करना है। उन्होंने कहा कि आने वाली 22 तारीख को हर पंचायत में पहले से और अधिक स्वच्छ हो, कचरा निष्पादन के नए तरीके ईजाद किए जाएं। गांव को सुन्दर बनाकर हम श्रद्धा का दीप प्रज्जवलित करें। 

विदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी की संकल्प की यात्रा इस गारंटी को पूरा करती है कि गांव में कोई भी पात्रताधारी वंचित नही है खासकर केन्द्र सरकार की 14 योजनाओं का लाभ हर गांव के पात्रताधारी को दिलाया गया है यदि कोई वंचित रह गया है तो उसका चयन विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कर उसे लाभ दिलाना है ताकि शत प्रतिशत उपलब्धियां हासित हो सकें। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, रहने के लिए पक्का घर, उजाले के लिए बिजली, रसोई के लिए गैस चूल्हा, आने जाने के लिए सड़क, रोजगार के लिए काम धंधे ये सब ग्राम स्तर तक क्रियान्वित किए जाने है ताकि पात्रताधारी के जीवन में बदलाव आए। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे तथा विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया। 

स्टॉलो का निरीक्षण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरखेडाकछवा के पंचायत व सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो के द्वारा विभागीय व केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित स्टॉलों के माध्यम से प्रदर्शित का स्टॉलों में पहुंचकर अवलोकन किया साथ ही संबंधित विभागो के अधिकारियों से संवाद कर क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारियों से अवगत हुए है। 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित स्टॉल में टीबी और सिकल सेल जैसी बीमारी के मुक्तिकरण हेतु क्रियान्वित लक्ष्यों के संबंध में किए गए प्रबंधो की जानकारियां प्राप्त की। उन्हांेने यहां स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाले नागरिको से भी संवाद किया। जिनके द्वारा गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने पर साधुवाद व्यक्त किया गया हैं स्टॉलो के निरीक्षण के दौरान विधायक द्वय श्री हरिसिंह सप्रे, श्री मुकेश टण्डन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें। 

हितलाभ वितरण

पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। श्री पटेल ने प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत ग्राम बरखेडाकछवा की श्रीमती मोती बाई, श्रीमती रानी सहित दोनो को क्रमशः दो-दो लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि इसी प्रकार ग्राम कराखेडी के अनमोल शर्मा को चार लाख रूपए की अनुग्रह सहायता राशि का स्वीकृति पत्र प्रदाय किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्राम के दो हितग्राही महेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र सिंह को स्वीकृति पत्र तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गंगा स्वसहायता समूह के सदस्यों को तीन लाख रूपए की स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही श्रीमती रजनी यादव और हेमलता यादव को गैस चूल्हा प्रदाय किया गया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES