कुंक महोत्सव परम्परागत ढंग से मनाया महिला महासभा ने - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

कुंक महोत्सव परम्परागत ढंग से मनाया महिला महासभा ने

 नामदेव महिला महासभा

इंदौर ने कुंक महोत्सव परम्परागत ढंग से मनाया


इंदौर.

सुहागिन महिलाओं के सुहाग का प्रतीक त्यौहार कुंक महोत्सव बापट रोड भारतमाता मंदिर मार्ग पर समाज के आराध्य संत नामदेव


महाराज जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे को उपहार स्वरूप वस्तुएं सम्मानित किया वहीं इस महोत्सव पर प्रकाश डाल कर अपने बिचार भी रखे तथा नामदेव महिला महासभा का गठन भी किया गया

राधा रामदेव ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम हमें अपनी परम्प


राओं को जोड़ते तो है ही लेकिन सामूहिकता का अहसास भी कराते हैं

सामाजिक कार्यो से जुड़ी ममता नामदेव ने कहा कि एक मंच आज हम सभीकेवल महिलाएं दिखाई जिस तरह दिखाई दे रही है उसी समाज की निचले तवके से ऊंचे पायदान पर खड़ी महिला के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा

कविता नामदेव ने कहा कि जिस तरह से महासभा का विस्तार किया जा रहा है उसी तरह से मिलकर समाज को नई दिशा दिखानी होगी

समाज की होनहार सोनिका डाबी ने कहा कि अव समय आगया है कि समाज को अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास करने होंगे

महोत्सव की अध्यक्षता कर रही समाज की वरिष्ठ गोपी नामदेव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज के सफलतम कार्यक्रम के लिए आप सभी वधाई की हकदार है

कार्यक्रम में प्रीति छाया शोभा कविता स्वामी रिंकू सोनू नीलम कृष्णा दीपाली बाहर आदिनाथ देव समाज की महिलाओं  का भी सराहनीय योगदान रहा 

इसके अलावा नामदेव महिला महासभा इंदौर का भी गठन किया गया जिसमें लक्ष्मी नामदेव को अध्यक्ष सोनिका डाबी को कोषाध्यक्ष प्रिया नामदेव को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया तथा दिपाली जी  लाखेचा को उपाध्याय बनाया गया

इसके अलावा नींबू दौड़ में हर्ष डाबी बच्चों के समूह में प्रथम आए रानी नामदेव महिलाओं के समूह में प्रथम रही तथा मासिक बैठक आयोजित करने का भी फैसला किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES