सेवा सदन आंख जांच एवं चश्मा केन्द्र का शुभारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

सेवा सदन आंख जांच एवं चश्मा केन्द्र का शुभारंभ


सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय  बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक सेवा समिति एवं सिंधी समाज के सहयोग से बुधवार को सेवा सदन आंख जांच एवं चश्मा केन्द्र का शुभारंभ किया गया


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीतू रघुवंशी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गायत्री रघुवंशी ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री मती लीना जैन ,विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमती रीता देवी भावसार, विशेष अतिथि के रूप में सुरेश आवत रामानी ट्रस्टी सेवा सदन, विशेष अतिथि पी एस राठौर एग्जूगेटिव  ऑफिसर सेवा सदन,विशेष अतिथि दीदी भारती  जन्यानी सीनियर मैनेजर सेवा सदन,विशेष अतिथि  मनोज धाबड़िया कैंप मैनेजर ,विशेष अतिथि हेमन दास मघवानी एवं कांतिभाई शाह नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष उपस्थित थे 

उपस्थित सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवा


न श्री राम दरबार एवं सेवा के पुरोधा  संत शिरोमणी श्री हिरदाराम साहिब जी के चित्र के समक्ष दीप प्रजल्लन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया गया 

तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं  ट्रस्टीयौ द्वारा मील रोड हितकारिणी धर्मशाला के पास नवनिर्मित आंख जांच  एवं चश्मा केंद्र का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया

कार्यक्रम का संचालन नेत्र शिविर नागरिक समिति के सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने किया एवं आभार हेमन दास मघवानी ने व्यक्त किया

इस आंख जांच केंद्र पर न्यूनतम दर पर कुशल नेत्र चिकित्सकों द्वारा आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा एवं न्यूनतम दर पर आंखों की जांच कर चश्मे भी दिए जाएंगे


आंख जांच केंद्र शुभारंभ में समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ डीपी शर्मा उपाध्यक्ष सुरेश कुमार तनवानी ,दिनेश शर्मा ,सत्यपाल तनवानी, बृज किशोर सुहाने, योगेश शाह, गोविंद नारायण खंडेलवाल, युवा समाजसेवी विनीत अरोरा ,जयेश शाह, स्पंदन स्कूल के संचालक निर्मल जैन, राधेश्याम साहू, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, राजकुमार भावसार, हरि सिंह ठाकुर,महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी  रामगोपाल गुप्ता, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप खटवानी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी ,दिलीप तनवानी, किशोर उधानी, राकेश कटारिया, श्याम वाधवानी, प्रकाश माहेश्वरी, रेलवे विभाग से हेमंत राय, हरी बाबू अग्रवाल, सुभाष शाह ,प्रेम नारायण पांडे ,नानक राम माधवानी, तुलसीराम नामदेव  नेतराम मिश्रा  तेज नारायण श्रीवास्तव  प्रदीप नेमा ,नान जी भाई  राजेंद्र जैन बुक डिपो, विनोद  शाह,एडवोकेट मुकेश रघुवंशी, मनोज लालवानी , डॉक्टर हरिप्रसाद , डॉक्टर रविंद्र रघुवंशी, केयूर शाह , कंचन साहू,ब्रह्मकुमारी आश्रम से वीर सिंह भाई ,रेखा दीदी और नंदिनी दीदी ,चंद्रशेखर ताम्रकार, दिलीप  देसाई,मलिक सिंह खेड़ा , सुरेश चंद जैन श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती वंदना तिवारी, पूरन चंद्र रैकवार प्रकाश वाधवानी, मेहरबान सिंह राजपूत, आर सी राठौर,शोभाराम शर्मा , अर्जुन लाल पांचाल,सुरेंद्र भारद्वाज , राजेश नेमा,अशोक अग्रवाल मंकू, एल एन शुक्ला अवस्थी जी, मुन्ना लाल तिवारी, तामेश्वरी, सहित बहुत संख्या में समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES