आंगनबाड़ी के दलिया पैकेट खरीदने वाले दुकानदार पर एफआइआर दर्ज थाना टीला जमालपुरा द्वारा की गई कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

आंगनबाड़ी के दलिया पैकेट खरीदने वाले दुकानदार पर एफआइआर दर्ज थाना टीला जमालपुरा द्वारा की गई कार्यवाही

भोपाल | 19-दिसम्बर-2019
 



 

    आगनबाड़ी में हितग्राहियों के उपयोग में आने वाले दलिया को आटा चक्की दुकान द्वारा खरीदने पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर थाना टीला जमालपुरा में एफआईआर दर्ज की गई।
    एमपी एग्रो के टीएचआर के पैकिट खरीदने पर मुफ़्तार अली चक्की वाले पर शासकीय खाद्य सामग्री अवैध रूप से खरीदने पर थाना टीला जमालपुरा द्वारा परियोजना अधिकारी के आवेदन पर पुलिस  प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी ने क्षेत्र की सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सपना साहू के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते किया है। 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कु रानी मालवीय, श्रीमती गुलबशा खान, श्रीमती मेहरुन्निसा खान, श्रीमती नीलिमा यादव, श्रीमती फरहत जहां, श्रीमती अस्मत सुल्तान,श्रीमती सना खान, श्रीमती तस्किम खान को पद से हटाने की कार्यवाही के लिए परियोजना अधिकारी श्री धर्मेंद्र अग्रवाल से 3 दिवस में प्रतिवेदन मांगा गया है।  
   सभी परियोजना अधिकारियों को टीएचआर के दुरुपयोग न होने तथा पात्र हितग्राहियों को ही वितरित कर सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया है। आंगनवाड़ी में हितग्राहियों के लिए आने वाली खाद्य सामग्री का विक्रय, और अन्य जगह उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES