अतिक्रमण, अवैध खनिज एवं शराब के प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही की जाए: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

अतिक्रमण, अवैध खनिज एवं शराब के प्रकरणों पर कड़ी कार्यवाही की जाए: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई

डिंडोरी | 20-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




         कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि शासकीय भूमि में अतिक्रमण, अवैध रेत खनन, अवैध शराब विक्रय की गतिविधियों में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रतिबंध लगाया जाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां संचालित न हो। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रमेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, एसडीएम शहपुरा श्री ऋषभ जैन सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में शासकीय भूमि पर किये गए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिससे शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा अतिक्रमण के संबंध में की जा रही शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करें।  
    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार से अवैध शराब का विक्रय नहीं होना चाहिए। राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें। अवैध शराब विक्रय करने वालों पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में खनिज का अवैध खनन नहीं होना चाहिए। जिले में अवैध खनिज का खनन करने वाले समूहों या व्यक्तियों को पकड़ कर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि खनिज का अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले ट्रेक्टर, डम्पर, जे.सी.बी. जब्त कर प्रकरण तैयार करें। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि जिले में साहूकारी ऋण देने का काम करने वाले लोगों की सूचनाएं गुप्तचरों या व्यक्तियों के माध्यम से प्राप्त करें। गुप्तचरों या व्यक्तियों की सूचना के माध्यम से साहूकारी ऋण देने वाले साहूकारों पर पुलिस थाने में प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगायेंगे। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कृषि विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई:-

    कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों को चिहिन्त कर लाभांवित करने को कहा। इसके लिए किसानों से आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड की छायाप्रति बी-1 खसरा की नकल/भू-अधिकार ऋण पुस्तिका भाग-1, मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति (मृत्यु प्रकरणों मे), लोन खाता/पासबुक की छायाप्रति, समग्र आईडी, अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने इसके लिए राजस्व, पंचायत ग्रामीण विकास, बैंक एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने आयोजित बैठक में रबी फसल में बुआई की स्थिति, रबी फसलों के लिए उर्वरक की उपलब्धता, रबी बीज का वितरण, चना/मसूर फसल का प्रदर्षन, किसानों को वितरित की गई बीजों की स्थिति, बीज गुण नियंत्रण की रिपोर्ट, कृषि यंत्रों का वितरण, स्वाईल हेल्थ कार्ड की रिपोर्ट के संबंध में, विस्तार से समीक्षा की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES