कलेक्टर ने 100 आवेदनों पर की जनसुनवाई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

कलेक्टर ने 100 आवेदनों पर की जनसुनवाई

आगर-मालवा | 17-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

    कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा मंगलवार को 100 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई। कलेक्टर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदको की समस्या सुनकर संबंधित विभाग को आवेदन सांेपते हुए निराकरण कर, की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, संयुक्त कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, मनीष जैन सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

        जनसुनवाई में  आवेदक भेरूसिंह पिता रामचन्द्र निवासी इतवारिया ने बैंक से नो डयूज प्रमाण पत्र दिलवाने, नारायण पिता रतनसिंह ने भैंस पालन हेतु बैंक से ऋण दिलाने, आवेदक लालू पिता पूरा ने स्वामित्व की भूमि अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्ज होने पर राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करवाने, आवेदक रामसिंह पिता कासीराम निवासी गुराडिया ने अतिवृष्टि से सोयाबीन फसल नष्ट होने पर मुआवजा राशि का वितरण करवाने, आवेदिका मुन्नाबाई पति शिवलाल निवासी कांगनीखेड़ा ने अनावेदक से स्वामित्व की भूमि का कब्जा दिलवाने, आवेदक मांगूसिंह ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने, हरिदास पिता गब्बादास निवासी मल्लूपुरा ने पूजारी का मानदेय दिलवाने, आवेदक रमेश पिता नाथूसिंह डोंगरगांव ने सड़क दुर्घटना होने पर आर्थिक सहायता दिलवाने, दीपक पाटीदार पिता श्यामलाल पाटीदार ने मकान विक्रय करने हेतु अनुमति प्रदान करने, हरिबजारा निवासी दूधपुरा ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने सहित अन्य समस्याओं के आवेदन आवेदकों द्वारा दिए गए




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES