किसानों को उचित मूल्य दिलाने हेतु मार्कफेड द्वारा इंदौर राऊ में राज्य स्तरीय संवाद समारोह 24 जनवरी को इन्टैरक्टिव मीट में शामिल होंगे राज्य स्तर के विभिन्न किसान एवं व्यापारी, बैतूल जिले की जैविक एवं आदिवासी बाहुल्य की फसलों को मिलेगी राज्य स्तरीय पहचान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 22 जनवरी 2020

किसानों को उचित मूल्य दिलाने हेतु मार्कफेड द्वारा इंदौर राऊ में राज्य स्तरीय संवाद समारोह 24 जनवरी को इन्टैरक्टिव मीट में शामिल होंगे राज्य स्तर के विभिन्न किसान एवं व्यापारी, बैतूल जिले की जैविक एवं आदिवासी बाहुल्य की फसलों को मिलेगी राज्य स्तरीय पहचान

बैतूल | 


 

 

 

   
    जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जनवरी को इंदौर जिले के सहकारी शीतगृह संस्थान राऊ में संवादात्मक समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में राज्यों एवं राष्ट्रीय स्तर के किसानों, व्यापारियों एवं मध्यस्थ संस्थाओं को आपस में सकारात्मक संवाद हेतु मंच प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया गया है। विपणन संघ द्वारा तैयार किया गया एग्री व्यापार डिजीटल प्लेटफार्म आधुनिक तकनीक एवं सहकारिता की शक्ति के समावेश को परिचित करवाते हुए किसानों को अपनी विशिष्ट फसलों एवं अन्य उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने एवं राष्ट्रीय स्तर के क्रेताओं को विक्रय कर किसानों को उचित मूल्य दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।


एग्री मीट में भेजे जाएंगे बैतूल जिले की पांच फसलों के सैम्पल


    श्री ठाकुर ने बताया कि जिले की प्रमुख फसलें जैसे तेजस गेहूं, जैविक किनोवा, सरसों का शहद, मुनगा पत्ती, जैविक गुड़, पायोनियर मक्का आदि के पांच-पांच सैम्पल प्रदर्शन के लिए इंदौर भेजे जाएंगे। मार्कफेड का प्रयास है कि किसानों को सीधा मुनाफा दिलाने के साथ जैविक फसलों और आदिवासी बाहुल्य की विलुप्त हो रही फसलों को पहचान मिले। इसी प्रयास को साकार करने के उद्देश्य से इंदौर (राऊ) में 24 जनवरी को संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें जिले के तीन किसान, चार उद्योगकर्मी एवं तीन विपणन समितियों के प्रबंधक भी शामिल होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES